उत्तराखण्ड
नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: ऑनलाइन एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रुपये हड़पने वाले गिरोह के एक सदस्य को स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार और एक व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट में पेश हेतु नोटिस तामील कराई गई।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता कलम सिंह निवासी देहरादून ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होने नौकरी के लिए ऑनलाईन जॉब वैबसाईट पर आवेदन किया था। अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर एटीएम गार्ड की नौकरी लगने की बात कहते हुये रजिसट्रेशन एवं विभिन्न शुल्क के रुप में 9,60,000 रुपये विभिन्न बैंक खातो में प्राप्त कर हड़प लिए। टीम ने गिरोह के सदस्य आशुतोष कुमार पाण्डेय को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया वहीं अभियोग से सम्बन्धित एक अन्य आरोपित जैनुल पुत्र इबारत निवासी वार्ड़ नं0-6 लाला टोली नगर पंचायत रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश को नोटिस दिया गया है।