उत्तराखण्ड
पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रही 212 पेटी शराब पकड़ी।
देहरादून: थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा पिकअप वाहन से अवैध तरीके से परिवहन की जा रही 212 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत करीब (12 लाख रुपये) के साथ एक गिरफ्तार।
वर्तमान समय मे त्यौहारी सीजन के दृष्टगत लगातार अवैध शराब की तस्करी व बिक्री की धरपकड हेतु थाना क्षेत्र मे अभियान चलाकर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी बिक्री पर नजर रखते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया!
आज प्रात: एक वाहन पिकअप मे देहरादून से अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब भर कर सेलाकुई क्षेत्र मे आने की सूचना प्राप्त हुई जिसमे मुखबिर की सूचना पर उक्त वाहन को चैक किया गया तो पिकअप वाहन मे उत्तराखण्ड मार्का की कुल 212 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जा़चपडताल करने पर पारा कि उक्त शराब को प्रेमनगर ठेके के नाम से F.L.2 से निकासी की गई और सेलाकुई मे अवैध तरीके से विक्री हेतु लाया जा रहा था जिस वाहन चावक से वैध कागजात तवब किये तो चालक इस प्रमाणिकता के कोई वैध कागजात नही दिखा पाया जिस पर वाहन पिकअप मे रखी सभी 212 पेटी अंग्रेजी शराब को कब्जे मे लेकर चालक को आबकारी अधिनियम मे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्द थाना सेलाकुई पर अभियुक्त गोविन्द के विरुद्द 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पजीकृत किया गया । अभियुक्त को मय माल मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त –
1-गोविन्द पुत्र जयपाल निवासी निरंजनपुर नई शब्जी मण्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
बरामदगी
1 – वाहन सं UA0N- 6416 पिकअप
2 – कुल 200 पेटी अंग्रेजी शराब U.K premium wishky उत्तराखण्ड मार्का कीमती 10 लाख
3- कुल 12 पेटी 100 piper whishky उत्तराखण्ड मार्का कीमती करीब 2 लाख
कुल 12 लाख।