उत्तराखण्ड
पेशेवर अपराधियों और नशे के धंधेबाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: जिले में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा कस दिया गया है। जिले भर में लूट गोकशी धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों के अभ्यस्त और नशे के धंधेबाजों को मिलाकर कुल 107 आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जबकि 143 पर गुंडा एक्ट लगाई गई है। इनमें 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की तलाश में पुलिस टीम में जुटी हुई हैं। पुलिस व आमजन की नाक में दम करने वाले कई अपराधियों को जिले से तड़ीपार करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मायापुर पुलिस चौकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संगठित अपराध कर रहे पेशेवर अपराधियों/बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। गौकशी के मामलों में गैंगलीडर सहित 24, नकबजनी में 03, हत्या में 16, एनडीपीएस में 05, वाहन चोरी में 03 व अन्य अवैध कार्यों में 06 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 11 आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त दर्जनों अपराधी जिनके खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमे दर्ज हैं और जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है, उनका विधि अनुसार ज्यूडिशियल रिमांड लिया जा रहा है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें प्रयासरत हैं। साथ ही जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चिन्हित 143 अराजक तत्वों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही विधिक प्रक्रिया के बाद जिले से तड़ीपार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 16 गैंग के 40 गैंग मेंबर को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही चल रही है। कुल 107 संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर और 143 पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गई है