उत्तराखण्ड
10वीं नेशनल ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का पुलिस कप्तान ने किया उत्साहवर्धन।
संवादसूत्र देहरादून: आज दिनांक 01 जून, 2022 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 10th National Dragon Board Championship में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
दिनांक 17 मई, 2022 से 22 मई, 2022 तक भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई10th National Dragon Board Championship में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरूष 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक, पुरूष 2000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक एवं मिश्रित 2000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।