उत्तराखण्ड
पुलिस ने किया मजार ध्वस्त,मुस्लिम युवाओं का हंगामा।
संवादसूत्र देहरादून/ हरिद्वार: बहादराबाद में पुलिस प्रशासन की टीम ने गंगनहर पटरी से एक मजार को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। सूचना पर आसपास के गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवक बहादराबाद पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। भीड़ और हंगामा बढ़ने पर यातायात अवरुद्ध होता देख पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ दिया।
बहादराबाद में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के समीप नहर पटरी पर स्थित मजार को कुछ दिन पहले प्रशासन ने हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। उस दौरान कुछ लोगों ने नोटिस का जवाब देते हुए दरगाह को सैकड़ों साल पुरानी होने का दावा किया था। सोमवार को एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। खुद को मजार का सेवादार बताने वाले व्यक्ति ने एसडीएम से कुछ दिन का समय मांगा। लेकिन एसडीएम ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद जेसीबी से मजार और पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त कर दिया गया। थोड़ी देर में यह जानकारी आसपास के गांवों में पहुंच गई और बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक इकट्ठा होकर बहादराबाद पहुंच गए। सड़क पर विरोध प्रदर्शन और हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नहीं माने। यातायात बाधित होता देख पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए युवाओं को खदेड़ दिया। एहतियात के तौर पर फिलहाल भी मौके पर पुलिस बल तैनात है।