उत्तराखण्ड
साइबर ठगी के प्रति ऐसे जागरूक करेगी पुलिस।
संवादसूत्र देहरादून: साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए नई पहल की है। पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (आई) आधारित साइबर कामिक्स की शुरूआत की है। इस कामिक्स में रोमांच से भरपूर सुपर काप चक्रेश की कहानियों को शामिल किया गया है। उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य है जिसने एआई आधारित साइबर कामिक्स तैयार की है। इस कामिक्स में कहानियों की श्रंखला हर सोमवार को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद इसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम करने को अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस विभिन्न स्तरों पर आमजन को जागरूक भी कर रही है। वर्तमान में एआई का जमाना है और अपराधी भी इसी का उपयोग कर नए-नए अपराध कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने भी जागरूकता के लिए एआई को ही माध्यम बनाया है। डीएसपी साइबर अंकुश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर उत्तराखंड साइबर कामिक्स की शुरूआत की है। कामिक्स की कहानियों के माध्यम से बताया जाएगा कि जब व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो पुलिस किस तरह से काम करती है। कैसे अपराधियों को पकड़ा जाता है। इसके लिए सुपर कोप चक्रेश को जांच करते बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले सोमवार को इस कामिक्स की पहली कहानी को तैयार किया गया है। अगले सोमवार को भी इसी तरह की कहानी प्रकाशित की जाएगी।