उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान।
सँवादसूत्र देहरादून : उत्तराखंड में सेकंड फेस में होगा चुनाव,मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।
14 फरवरी को होगा मतदान। 10 मार्च को होगी मतगणना।।
प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू, जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि कहाँ जनसभा होगी, नियमो का पालन कैसा होगा,
कितने लोग आएंगे,सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना होगा
600 मैदान चिन्हित किये गए है प्रदेश में,
21 जनवरी से शुरू होंगे नामांकन,
28 जनवरी होगी नामांकन की अंतिम तिथि,
29 जनवरी को छंटनी होगी,
31 जनवरी नाम वापसी की तिथि,
14 फरवरी को मतगणना,
10 मार्च मतगणना होगी
14 फरवरी को मतदान होगा
10 मार्च को मतगणना होगी
नॉमिनेशन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा,
उसी नॉमिनेशन को भौतिक रूप से भी दिया जा सकता है,
किसी भी सरकारी संपत्ति पर एडवर्टाइजमेंट के लिए परमिशन लेनी होगी।।
सरकारी मद से दिया गया विज्ञापन आज से बन्द हो जाएंगे
आज से फ्लाइंग स्कॉर्ड तैयार होगी,
अवैध शराब, पैसा, प्रलोभन आदी पर सख्त कार्रवाही होगी,
पेड न्यूज पर निगरानी होगी,
चुनाव में कोविड नियमो का सख्ती से पालन होगा,
नॉमिनेशन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा,उसी नॉमिनेशन को भौतिक रूप से भी दिया जा सकता है,चुनाव लड़ने वाले लोग अगर किसी दूसरे जगह पर वोटर है तो उन्हें सर्टीफिकेट लेना जरूरी होगा आर ओ से,
कोई भी सरकारी एडवर्टाइजमेंट बन्द हो जाएंगे
कोविड को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।एनकोर पोर्टल पर केंडिनेट ले सकते हैं चुनावी जनसभा की परमिशन।
: पदयात्रा, रॉड सो, साइकिल रैली किसी भी प्रकार की सभा को 15 जनवरी तक नही किया जाएगा।
कोरोना को देखते हुए रैली जनसभाओं की संख्या बाद में निहित की जाएगी, जिलाधिकारी इसके लिए परमिशन देंगे।हर चुनावी कैम्पेनिंग का व्योरा रखा जाएगा जो कि केंडिनेट के खर्चे में शामिल होगा।601 ग्राउंड राज्य में जनसभाओं के लिए तैयार किये हैं।डिजिटल कैम्पनी के लिए ज्यादा से ज्यादा केंडिनेट को कहा जायेगा।रैली जनसभा में मास्क, थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर होना आवश्यक होगा।कैम्पेनिंग के 30 से ज्यादा स्टार प्रचारक नही होंगे।डोर टू डोर कैम्पेनिंग के लिए 5 लोगों से ज्यादा नही होंगे,नॉमिनेशन प्रोसेसिंग में ऑनलाइन भी फार्म मिलेगा,पोलिंग स्टाफ कोविड की डबल डोज होना अनिवार्य होगा।मतदान में थर्मल स्कैनिंग होंगी,सी विजिल एप्प में कोई शिकायत कडता है तो 24 घण्टे में कार्रवाई होगी।नॉमिनेशन फार्म जमा करने के लिए केवल 2 लोग ही जा सकते हैं ।कोविड वॉयलेशन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।