उत्तराखण्ड
राज्य में बिजली संकट होगा दूर।
संवादसूत्र देहरादून : अब उत्तराखंड मे बिजली संकट होगा दूर,केंद्र सरकार ने बढ़ाया राज्य का कोटा।
केंद्र की ओर से राज्य को अतिरिक्त कोटा किया गया आवंटित,30 सितंबर को समाप्त होने जा रहे बिजली के अतिरिक्त कोटे को मार्च 2024 तक बढ़ाया।
राज्य को अक्तूबर महीने के लिए ही 456 मेगावाट बिजली की गई है आवंटित,जबकि नवंबर के लिए 378, दिसंबर 78,जनवरी 169,फरवरी 195।
मार्च 313 मेगावाट बिजली की गई है आवंटित,केंद्र से बिजली का अतिरिक्त कोटा बढ़ाए जाने के लिए राज्य सरकार ने कि थी गुजारिश।