उत्तराखण्ड
दुर्घटना का भय दिखाकर अंगूठी ठगने वाले ढोंगी बाबाओं को पुलिस ने दबोचा।
संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार: बुधवार को सिद्धबली मंदिर के समीप कार चालक को दुर्घटना का भय दिखा अंगूठी ठगने वाले ढोंगी बाबाओं को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके कब्जे से ठगी गई अंगूठी बरामद हुई है।
दुर्गापुरी निवासी प्रशांत कुमार की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर दी गई। जिसमें कहा गया कि बुधवार को जब वह अपनी सास के साथ दुगड्डा की ओर जा रहे थे, तो सिद्धबली मंदिर से करीब तीन सौ मीटर आगे दो बाबाओं ने उनकी गाड़ी रोक दिया। उन बाबाओं को पैसे दिए तो बाबा अंगूठी की मांग करने लगे। मना करने पर एक बाबा ने कहा कि उनके ग्रह खराब चल रहे हैं। आगे जाकर गाड़ी को नुकसान होगा। डर के कारण उन्होंने अपनी अंगूठी बाबाओं को दे दी। पुलिस ने दोनों अज्ञात बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से ठगी गई अंगूठी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार बाबाओं में जिला हरिद्वार के अंतर्गत थाना पथरी के ग्राम घोस्सीपुरा निवासी अमरनाथ पुत्र मामराज और जनपद बिजनौर के अंतर्गत थाना मंडावली के कोटावाली नदी बार्डर भागूवाला निवासी अमन उर्फ बालकनाथ पुत्र बोबीनाथ शामिल हैं।