उत्तराखण्ड
पुरोला प्रकरण के विरोध में धौंतरी में रैली।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: पुरोला में हुऐ प्रकरण के विरोध में धौंतरी में रैली का आयोजन किया गया। बाजार भी बंद रहा। जिसमें व्यापार मण्डल क्षेत्र के प्रतिनिधि में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
धौंतरी बाजार में रैली निकाली गई और लव जेहाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस रैली में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। रैली के पश्चात धौंतरी बाजार में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल ने कहा उत्तराखंड मे ऐसे अपराध बढ़ते जा रहे है इसको रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। कोई भी मकान मालिक बिना varification के अपने किराएदार को कमरा ना दें। साथ ही गांव में फेरी व्यापारी पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए। नौटियाल ने कहा कि हम सभी क्षेत्र वासियों खुद सजग होने की आवश्यकता। इस मौके पर थाना निरीक्षक दिनेश कुमार ने क्षेत्र वासियों के मिलकर बैठक की ओर कई जानकारियां साझा की ।
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष फूल सिंह, मेघ सिंह, दिनेश राणा जुगल नौटियाल, सुनील बिष्ट आदि उपस्थित रहे।