Connect with us

प्रधानमंत्री ने सरकार को शाबाशी दी, कहा गरुड़ चट्टी से बेहद लगाव,साथ ही आदि शंकराचार्य के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री ने सरकार को शाबाशी दी, कहा गरुड़ चट्टी से बेहद लगाव,साथ ही आदि शंकराचार्य के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

संवादसूत्र देहरादून/ केदारनाथ: जनसभा स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल गुरमीत सिंह मंत्री धन सह रावत प पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  मंत्री हरक सिंह रावत मंत्री यतिस्वरानंद ने उनका स्वागत किया। वहीं प्रधानमंत्री ने तमाम निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया, वही उन्होंने साफ कहा कि हमारे उपनिषदों में साफ तौर पर कई बार कहा गया है कि कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं उन्हें शब्दो से नही व्यक्त किया जा सकता।

पीएम बोले बाबा केदार में आकर बेहद अलग अनुभूति होती है जो बरबस मुझे अपनी तरफ खींच लेती है , उनके अनुसार में कल सेना के जवानों के बीच था वही गोवर्द्धन पूजा के दिन मुझे बाबा केदार के दर्शन का मौका मिला है

प्रधानमंत्री मोदी बोले आदि शंकराचार्य के सामने बैठकर मुझे आदि शंकराचार्य के नजरो से तेज पुंज नजर आ रहा था  उनके समाधि स्थल का निर्माण किया गया उनके अनुसार गरूड़ चट्टी से मेरा विशेष लगाव है सरस्वती के घाट , मंदाकनी पर पुल बनाकर यात्रा सुगम होगी।

उन्होंने कहा आपदा आई तो लोग पुरोहितो के कमरों में रहते थे पुरोहित श्रद्धालुओं का जमकर स्वागत करते थे उनके अनुसार अब सुविधाओ का निर्माण हो रहा है चाहे अस्पताल हो या फिर रेन सेंटरों का निर्माण किया गया जिससे बाबा केदार की उनकी यात्रा जमकर हो सकेगी

उन्होंने कहा मैंने आपदा को अपनी आँखों से देखा था उनके अनुसार लोग पूछते थे कि केदार का फिर से निर्माण हो सकेगा लेकिन मैंने कहा था होगा और आज वो सपना पूरा हुआ , कहा भगवान केदार संतो के आशीर्वाद ने और इस मिट्टी ने हवाओ ने मुझे पाला पोसा , उसकी सेवा करने का मौका मुझे मिला इससे।बड़ी बात कही नहीं हो सकती ।

उन्होंने कहा इस पुनीत प्रयास के लिए उत्तराखंड सरकार का ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री धामी जी का मैं धन्यवाद करता हूँ उनके अनुसार बर्फबारी के बीच भी हमारे श्रमिक भाई बहनों ने माइनस के टेम्प्रेचर में भी काम करते रहते थे,

पीएम के अनुसार मैं लगातार ड्रोन के माध्यम से यहाँ के निर्माण कार्यो को मैं देखता रहा हूँ उन्होंने तमाम पुजारियों और रावल को धन्यवाद दिया,वही आदि शंकराचार्य के जीवन पर भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की उनके अनुसार कम उम्र में ही उन्होंने जो ज्ञान पाया और उसे लोगो तक पहुचाया उनके अनुसार वो साक्षात शंकर के स्वरूप थे उनके अनुसार जो कल्याण करे वो ही शंकर हैं

कहा मैं विद्वान नहीं हूँ केवल सरल भाषा मे अपनी बात समझता हूँ और समझाता हूँ उनके अनुसार भारत के ज्ञान की परंपरा को आदि शंकराचार्य जी ने फिर शुरू किया।

पीएम के अनुसार हमारे आध्यात्मिक चेतना को मठों ने  संरक्षित किया हुआ है उनके अनुसार आदि शंकराचार्य ने भारतीय परंपरा में प्राण फुके उनके अनुसार मत होने पीढ़ी दर पीढ़ी मार्गदर्शन देने का काम किया

का हमारी ओर से विरासत को अब वैसा ही देखा जा रहा है जैसा इनको देखा जाना चाहिए था उनके अनुसार अयोध्या को उसका गौरव सदियों को बाद वापस मिल रहा है अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन पूरे देश ने देखा है विश्वनाथ मंदिर का निर्माण भी पूर्णता की ओर है, देश अपने पुनर्निर्माण के लिए नई अंगड़ाई ले रहा है अब देश कड़े लक्ष्य तय भी करता है , केवल समय ही नहीं समय की सीमा भी हम निर्धारित करते है,

उन्होंने कहा कई बार लोग सवाल करते है कि होगा कि नहीं होगा बनेगा कि नही बनेगा तब मैं कहता हूँ समय मे बंधकर डर जाना अब भारत को मंजूर नहीं ,उन्होंने कहा देशवासियों से आग्रह किया किया स्वाधीनता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों को देखने के साथ साथ ऐसे पवित्र स्थानों में भी ज्यादा से ज्यादा जाए नई पीढ़ी को लेकर जाए मां भारती का साक्षात्कार करें उनके अनुसार आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता को मनाने का यह भी एक काम हो सकता है इसको सोच कर निकल पड़िये ,

एक नागरिक के तौर पर हमें इन पवित्र स्थानों पर दर्शन करने के लिए जाना चाहिए कहा दवभूमि के प्रति असीम श्रद्धा रखते हुए यहां पर असीम संभावनाओं पर विश्वास करते हुए आज उत्तराखंड की सरकार पूरी ताकत से जुड़ी है चार धाम सड़क पर योजना पर तेजी से काम हो रहा है चारों धाम हाईवे से जुड़ रहे हैं भविष्य में यहां केदारनाथ जी तक श्रद्धालु कार से आ सके इसकी भी कोशिश शुरू हो गई है हेमकुंड साहब के दर्शन शुभम हो उसके लिए भी रोपवे बनाने की तरफ काम शुरू हो गया है रेल पहुंचने का काम भी तेज हो गया है।

उन्होंने कहा इन तमाम कार्यों से उत्तराखंड को उत्तराखंड के पर्यटन को बहुत फायदा होगा कहा पिछले 100 सालों में जितने श्रद्धालु आए हैं आने वाले 10 सालों में उससे ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु केदारनाथ आएंगे चार धाम आएंगे 21वीं शताब्दी का दशक उत्तराखंड का दशक है यह लिखकर रख लीजिये, कहा चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं कोरोना ना होता  तो यह और संख्या और होती उनके अनुसार उत्तराखंड में जो होमस्टे का नेटवर्क बन रहा है अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री ने कहा उत्तराखंड की सरकार जो विकास कार्य में जुटी हुई है उनके अनुसार मैंने पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी उत्तराखंड के काम ना आने वाली कहावत को बदल कर रख दिया है अब पहाड़ का पानी भी और पहाड़ की जवानी भी उत्तराखंड के काम आ रही है कहां देश की रक्षा करने वाले अनेकों बेटी बेटियों को पैदा करने वाली धरती भी है।

प्रधानमंत्री ने कहां कि वन रैंक वन पेंशन की मांग भी हमारी ही सरकार ने पूरी की है इसका फायदा उत्तराखंड के कई साथियों को मिला है,क्या उत्तराखंड ने कोरोना की लड़ाई में बहुत ही अनुशासन दिखाया है आज सिंगल डोज सभी को मिल चुका है कहां मै अंदाज लगा सकता हूं कि कैसे पहाड़ में तमाम स्वास्थ्य कर्मी लोगों को इंजेक्शन लगा रहे हैं उन कठिनाइयों का में अंदाजा लगा सकता हूं उन्होंने मुख्यमंत्री की टीम को भी बधाई दी, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वह प्रदेश की सवा करोड़ जनता की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं उनके अनुसार प्रधानमंत्री का हिमालय और हिमालय के तमाम मंदिरों से विशेष लगाव रहा है उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने हमेशा से यहां से आध्यात्मिक दिव्य ऊर्जा प्राप्त की है उनके अनुसार गरुड़ चट्टी में प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिदिन साधना की जाती थी और उसके बाद केदारनाथ वह प्रतिदिन दर्शन करने आते थे वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि गुरु शंकराचार्य की महिमा का भी गुणगान किया, प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के कार्यों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके निर्देश पर ही केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्य संपन्न हो रहे हैं उनके अनुसार 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने संकल्प ले लिया केदार पुरी का पुनर्निर्माण किया जाएगा उनके अनुसार यह भगवान शिव का ही आशीर्वाद है कि उन्होंने अपने परम भक्त को केदारनाथ के निर्माण का अवसर दिया है

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के छोटे से छोटे मुद्दों पर पीएम नजर रखते हैं वही उनके अनुसार पिछले दिनों हुई आपदा के चलते उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ प्रधानमंत्री ने लागतर हमसे बात की वही उनके अनुसार उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर भी जो फैसले लिए उसमें चाहे ऑल वेदर सड़के हो रेलवे का काम हो इन तमाम मुद्दों पर उत्तराखंड में काम किया जा रहा है

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]