उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेला हुआ शुरू,9 जून तक चलेगा मेला।
संवादसूत्र देहरादून/ टनकपुर : प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला गुरुवार को शुरू हो गया है। तीन माह तक चलने वाले मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय टम्टा ने विधि-विधान के साथ पूजन करते हुए शुभारंभ किया। मेला नौ जून तक चलेगा। ठुलीगाड़ में मां पूर्णागिरि के चरण स्थली पर हुए समारोह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पर्यावरणीय व आर्थिकी के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूर्णागिरि मेले को वर्षभर चलाने का प्रयास किया जाएगा।
धामी ने कहा कि छह माह तक चलने वाली चारधाम यात्रा के दौरान 50 लाख लोग दर्शनों को पहुंचने हैं। पूर्णागिरि धाम में तीन माह की अवधि में ही 35 लाख श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचते हैं। सालभर के दौरान करीब 70 लाख लोग पूर्णागिरि आते हैं। धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ हमारा व्यवहार ऐसा रहे कि वह देश-दुनिया में हमारे लिए ब्रांड एंबेसडर का काम करें। इस दौरान सीएम धामी ने मेला समिति को अनुदान के तौर पर धनराशि देने, ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक स्ट्रीट लाइट लगाने, बाटनागाड़ में पुल निर्माण करने, भैरव मंदिर के पास स्थायी पुलिस चौकी खोलने, पूर्णागिरि धाम को इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने, आदि कैलास व ऊं पर्वत के दर्शन को जाने वाले दलों को चंपावत के रास्ते वापस ले जाने, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को रात्रि में आवागमन के लिए खोलने की घाेषणा की। इससे पहले ढोल-दमाऊ व छाेलिया नृत्य के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया।