उत्तराखण्ड
शासन ने पुरोला के नगर पंचायत अध्यक्ष को पद से हटाया।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता करने की शिकायत सही पाते हुए शासन ने उन्हे पद से हटाते हुए पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष पद रिक्त घोषित कर दिया है।
नगर पंचायत पुरोला के कुछ वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर राज्य वित्त, 15वाँ वित्त, अवस्थापना विकास निधि में भारी अनियमितता बरतने, स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष अधिक भुगतान करने, बोर्ड बैठक के प्रस्ताव पर नगर पंचायत के अभिलेखों की कटिंग/ ओवर राइटिंग करने, कोविड 19 के दौरान करीब 26 लाख रूपये की क्रय की गई सामग्री के अभिलेख न मिलने, निजी वाहनों में ईंधन भरने के आरोप जांच में सही पाए जाने पर शासन ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को अध्यक्ष पद से हटाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला का पद रिक्त घोषित कर दिया है।