उत्तराखण्ड
सल्ट का रजिस्ट्रार कानूनगो 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/रानीखेत: तहसील मुख्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते धरे गएI अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा से गोपनय शिकायत पर हल्द्वानी से पहुंची टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लियाI अभी आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही हैI
सल्ट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब पर आरोप है कि वह दाखिल खारिज कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थेI इस मामले में विजिलेंस के हल्द्वानी स्थित कुमाऊं कार्यालय में गोपनय शिकायत की गईI अपर पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने शिकायत पर गुप्त जांच कराईI आरोप सही पाए जाने पर एएसपी विजिलेंस के निर्देश पर टीम ने बुधवार को सल्ट तहसील मुख्यालय में छापा माराI इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गयाI अचानक हुई कार्रवाई से अफरा तफरी मच गईI विजिलेंस के अधिकारी फिलहाल आरोपित रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ कर रही हैI कार्रवाई के बारे में तहसील का हरेक कर्मचारी मुंह खोलने से कतरा रहा हैI इधर विजिलेंस टीम में शामिल अधिकारियों ने केवल इतना ही बताया कि विजिलेंस कुमाऊं में लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ शिकंजा कस रहा हैI यह कार्रवाई भी उसी मुहिम का हिस्सा हैI