उत्तराखण्ड
डॉ०चंद्र मोहन सिंह नेगी की पुस्तक “इंजीनियरिंग फिजिक्स” का हुआ विमोचन।
संवादसूत्र देहरादून: नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के सहायक प्राध्यापक डॉ० चंद्र मोहन सिंह नेगी की भौतिकी की पुस्तक का विमोचन हुआ।
रेस कोर्स स्थित उत्सव होटल देहरादून में एक कार्यक्रम में नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ में अप्लाइड साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० चंद्र मोहन सिंह नेगी द्वारा लिखित इंजीनियरिंग फिजिक्स पुस्तक का विमोचन किया गया | उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथियों संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अजीत सिंह , वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड के कुलसचिव प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे । सभी ने डॉ० नेगी को उनकी तीसरी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत बधाइयां दी | पूर्व में वे अपने विषय से संबंधित दो पुस्तक प्रकाशित कर चुके हैं |
डॉ० नेगी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यह पुस्तक इंजीनियरिंग शिक्षा में भौतिकी विषय पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है | उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इस पुस्तक का हिंदी संस्क रण हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया जाएगा | मंच का संचालन आयुष चमोली ने किया |