उत्तराखण्ड
10 हजार जवानों पर होगी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी।
संवादसूत्र देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में आयोजित इंटर स्टेट समन्वय बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बिना पाबंदी के दो साल बाद कांवड़ यात्रा होगी। ऐसे में 2018-19 से अधिक करीब चार करोड़ की संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षित ढंग से कांवड़ यात्रा हो इसके लिए सोमवार को पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों जिसमें दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर शामिल थे, के साथ बैठक हुई। इसमें गहराई से विचार विमर्श किया गया।अधिकारियों ने एक दूसरे से आइडिया शेयर किए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि जो श्रद्धालु आ रहे हैं वह वह शांतिपूर्ण ढंग से आएं। ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए हरिद्वार में डीजे पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने की इजाजत किसी को नहीं है। यदि किसी ने शांतिभंग या हुड़दंग मचाने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। कांवड़ यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है। इसके अलावा ड्रोन की मदद से भी यात्रा की निगरानी होगी। करीब 10 हजार के करीब फोर्स यात्रा पर लगाई जाएगी। इस बार काफी नए रूट बन गए हैं। ऐसे में नई व्यवस्थाएं भी होंगी।