उत्तराखण्ड
रिटायर अपर पुलिस महानिदेशक के घर चोरी के तीनों आरोपी पकड़े गए।
सँवादसूत्र देहरादून: रिटायर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कविराज नेगी के घर लाखों की चोरी में पुलिस ने तीनों आरोपितों को दबोच लिया है। उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये का सोना-चांदी बरामद हुआ है। आरोपित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं और दिल्ली से दून चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे। रेकी के बाद उन्होंने रिटायर्ड एडीजी के घर को निशाना बनाया।
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल आरोपी रामशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू (28) पुत्र सुकई भगत निवासी गरिमा गार्डन एच ब्लॉक, साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद, राजकुमार उर्फ राजू नागर (45) पुत्र मामचंद निवासी डेरी मच्छा दादरी थाना बादलपुर जिला गौतमबुधनगर और कुसुमहर उर्फ अरुण (42) पुत्र सुदेश कुमार निवासी कुचावली थाना छजलेट, जिला मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई।