उत्तराखण्ड
पेपर लीक प्रकरण में दो लाख की नकदी सहित रिटायर्ड शिक्षक गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/ हरिद्वार: पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड में एसआईटी ने एक रिटायर्ड शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उससे दो लाख रुपए की नकदी और अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। वहीं, लिख प्रश्नपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। अभियुक्तों से पूछताछ में ये नाम सामने आए हैं।
एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते वर्ष शिक्षक पद से रिटायर अभय राम निवासी पीतपुर लक्सर ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों से डील कराई थी। मोटी रकम तय कर अभ्यर्थियों को बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में लाया गया। रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। आरोपित के कब्जे से दो लाख रुपए और कई अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि अभी तक 41 अभ्यर्थी चिन्हित किए जा चुके हैं।