उत्तराखण्ड
सलाखों के पीछे रहकर पास की सीटेट,उत्तराखण्ड बोर्ड में टॉप 10 में बनाई थी जगह।
संवादसूत्र देहरादून/हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी में बंद किच्छा के अमित कुमार ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) पास कर ली Xहै। अब वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अमित कुमार 20 दिसंबर 2022 को हल्द्वानी जेल में आया था। उस पर भाभी की दहेज हत्या में शामिल रहने का आरोप है। इस मामले में अमित के साथ उसका पूरा परिवार भी जेल में रहा। हाल में माता-पिता जमानत पर छूट चुके हैं। जबकि साफ्टवेयर इंजीनियर भाई हेमंत कुमार, रोहित व राजकुमार जेल में ही हैं। अमित पढ़ाई में शुरू से अव्वल रहा है। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उसने मेरिट लिस्ट में टाप-10 में जगह बनाई थी। आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार से बतौर छात्रवृत्ति उसे 80 हजार रुपये भी मिले। बीएड कर अमित ने जेल में रहकर ही सीटेट की तैयारी की और हाल में पास भी कर ली है। अब दो जुलाई को उसे यूपीएससी की परीक्षा देनी है। वह जेल में अधिकांश समय पढ़ाई में ही बिता रहा है।