उत्तराखण्ड
मानसून सत्र का दूसरा दिन : हंगामेदार रहेगा सदन।
- सरकार सदन में छह विधेयक करेगी प्रस्तुत।
- कांग्रेस, सरकार को करेंगी घेरने का प्रयास।
- मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में होगा अनुपूरक बजट पेश।
संवादसूत्र देहरादून: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे की पूरी आशंका रहेगी, सत्र के पहले दिन पिछले 6 माह में दिवंगत हुए सभी वरिष्ठ विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई,, आज सत्र के दूसरे दिन से सदन विधिवत रूप से शुरू होगा,, सदन में आज कांग्रेस, सरकार को कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों कोरोना, भूकानून तथा देवस्थानम आदि से सम्बंधित मामलों में घेरने का पूर्ण प्रयास करेंगी।
मानसून सत्र के दूसरा दिन आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा, 5000 करोड़ के करीब का अनुपूरक बजट को कैबिनेट में पूर्व में मंजूरी दी गई थी साथ ही अनुपूरक बजट के जरिए कुछ नई योजनाओं का सरकार ऐलान कर सकती है।
साथ ही आज सदन में नगर निकाय व प्राधिकरण हेतु विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक, उत्तराखंड फल पौधशाला अधिनियम संशोधन विधेयक, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक, डीआईडी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक रखे जायेंगे।