उत्तराखण्ड
दूसरे चरण की यात्रागाडू घडा तेलकलश की लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर से होगी।
संवादसूत्र देहरादून: भगवान बद्रीविशाल के गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा के दूसरे चरण का शूभारम्भ ज्योतिष पीठ के संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर से पूजा अर्चना कर किया।
गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा टिहरी नरेश के राजदरबार से नरेंद्र नगर से 14 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर पहुंची लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में 11 दिनों के ठहराव के पश्चात सोमवार को प्रातः कालीन अभिषेक पूजा बाल भोग पूजा के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा को बदरीनाथ धाम को विदा किया डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत अध्यक्ष एवं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की उपस्थिति में गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा को सफल बनाने एवं बदरीनाथ धाम को विदा करने की दो सौ साल पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाया है जिसके कारण सनातन धर्म और भारत की धार्मिक भावनाओं को मजबूती मिलती है संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने वेद ऋचाएं बिष्णू सहत्रनाम और शान्ती पाठ का वाचन किया
लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी ने लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर की महिमा करतें हुए कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और कपाट बंद होने पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री बडि संख्या में लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचते हैं
इस अवसर पर मुकुलानंद ब्रह्मचारी डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के उपाध्यक्ष एवं मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी केन्द्रीय पंचायत के मंत्री भगवती प्रसाद शैलेन्द्र प्रसाद प्रकाश डिमरी गोपी डिमरी संजय डिमरी महेश डिमरी हर्षवर्धन डिमरी डिम्मर उमट्टा पंचायत के संरपंच आचार्य बिजयराम डिमरी मुकेश डिमरी हेमचंद्र डिमरी अशीष डिमरी अनुज डिमरी नवीन डिमरी गणेश डिमरी टिका प्रसाद भीतला बड़वा आदि गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा में साथ चल रहे हैं डिम्मर से गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का टटेश्वर शिव मंदिर पहुंचने पर योगेश्वरानंद महाराज ने पूजा अर्चना की तथा टटासू बिध्यापीठ सिमली बाजार में गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का पंहुचने पर भक्तों श्रधालुओं ने फूलों और जय बद्रीविशाल के जयकारों से गूंज उठा।