उत्तराखण्ड
शिक्षा सचिव ने शिक्षा विभाग से 7 बिंदुओं में मांगी बड़ी जानकारी।
संवादसूत्र देहरादून: प्रदेश की शिक्षा सचिव राधिका झा ने प्रदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन संचालित किए जा रहे स्कूलों का ब्यौरा माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों से तलब किया है,मुफ्त पाठ्य पुस्तक योजना में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसपोर्ट से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं के बारे में भी जानकारी मांगी गई है आपको बता दें शिक्षा सचिव ने बीती 2 अगस्त को स्कूल खुलने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर 7 बिंदुओं पर दोनों शिक्षा निदेशकों को अपडेट जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों में शिक्षकों और स्टाफ के टीकाकरण पर सरकार जोड़ दे रही है अब शासन ने विभाग से टीकाकरण करा चुके और वंचित शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे में विस्तृत सूचना मांगी गई है निदेशालय को शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में भी शासन को बताना होगा कोरोना संकट की वजह से प्रदेश में स्कूल लंबे समय तक बंद रहे हैं।
पिछले माह से शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश दिए जा चुके हैं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल उत्कृष्ट स्कूलों की स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की गई है प्रदेश सरकार 189 अटल उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना कर चुकी है इनके नजदीकी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को अटल उत्कृष्ट स्कूलों से जोड़ा जा चुका है शिक्षा सचिव ने सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पेयजल व शौचालय की स्थिति पर भी अपडेट देने को कहा है।