उत्तराखण्ड
नैनीताल के हालात भी जोशीमठ जैसे ही : हाई कोर्ट।
संवादसूत्र नैनीताल: हाई कोर्ट ने नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को स्वतः संज्ञान लेती जनहित याचिका पर तल्ख टिप्पणी की है। कहा कि अगर इस समस्या को जल्द नहीं सुलझाया गया तो नैनीताल के हालात भी जोशीमठ की तरह हो सकते है। प्रशासन ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को नजरअंदाज कर रखा है। जिसकी वजह से अव्यवस्था पैदा हो रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि नैनीताल में पार्किंग की जगह कम है, इसलिए हेली सेवा शुरू करें व तल्लीताल से मल्लीताल के लिए इलेक्ट्रिक फेरी या केबिल कार की व्यवस्था हो।शटल सेवा बढ़ाई जाय। कोर्ट ने नगर पालिका से पूछा है कि माल रोड में कितने ई रिक्शा चल रहे हैं।
अधिवक्ता प्रभा नैथानी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शहर में लग रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर शिकायत की थी।