उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा हंगामे का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक का बेटा गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/हल्द्वानी: बनभूलपुरा हंगामे का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक का बेटे अब्दुल मोईद को नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मोईद 19 नामजद में अंतिम वांटेड था।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा उपद्रव से जुड़े उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें गठित की गई थी। देश के अलग-अलग राज्यों गुजरात, दिल्ली, मुंबई-महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी। गुरुवार को अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब 83 उपद्रवियों को गिरफ्तार हो चुके हैं।
आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में एसएसपी समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया था। मलिक को पुलिस ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।