उत्तराखण्ड
शिक्षक पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक।
संवादसूत्र रुद्रपुर: पीलीभीत निवासी शिक्षक ने रुद्रपुर में पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आरोप है कि बाद में वह किसी युवती को लेकर भाग गया। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित पति समेत अन्य ससुरालियों पर प्राथमिकी की है।
प्रीत विहार कालोनी, रुद्रपुर निवासी रजिया बानो ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका विवाह पीलीभीत के थाना अमरिया ग्राम उदयपुर निवासी इरशाद अहमद पुत्र शफी अहमद के साथ हुआ था। इरशाद प्राथमिक विद्यालय में सरकारी अध्यापक है। विवाह के बाद उनकी कोई संतान नहीं हुई। जिसके चलते उसका पति क्षुब्ध रहने लगा और उस पर दूसरा विवाह करने की जिद करते हुए लिखित अनुमति देने का दबाव बनाने लगा। विरोध जताने पर इरशाद व उसके पिता शफी अहमद, मां लईकन बानो, बड़ा भाई सईद अहमद तथा छोटा भाई रियाज अहमद गालीगलौज करते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। नौ फरवरी 2023 की रात पति इरशाद अपने स्वजन के कहने पर उस पर बुलेट लाने का दबाव बनाते हुए उसकी बड़ी बहन रुद्रपुर निवासी नसीम बानो के घर ले आया। जहां वह रात भर उससे और उसकी बहन से लड़ता रहा। रजिया बानो ने बताया कि 10 फरवरी की सुबह उसके पति ने बहन नसीम बानो, उसके पुत्र मुबरिसर हुसैन तथा किच्छा से आए उसके भाई अख्तर हुसैन के सामने उसे तीन तलाक दे दिया। विरोध जताने पर गालीगलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि 15 फरवरी की दोपहर देवर की ससुराल में आने वाले रिश्तेदार की पुत्री को उसका पति भगा ले गया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपित पति व ससुरालियों पर मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा तीन व चार तथा दहेज उत्पीड़न, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी के तहत प्राथमिकी की है।