उत्तराखण्ड
क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार की जांच को पहुंची टीम।
संवादसूत्र देहरादून/रुड़की: नारसन पुलिस चौकी पर खड़ी क्रिकेटर रिषभ पंत की कार की जांच पड़ताल करने के लिए मर्सिडीज कंपनी की एक टीम पुलिस चौकी पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम मंगलवार को ही आ गई थी।
30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की लौटते समय क्रिकेटर रिषभ पंत की कार्ड नारसन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इस दौरान उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी। और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवहन विभाग की ओर से किए गए तकनीकी निरीक्षण के दौरान सड़क हादसे की वजह पता नहीं लग पाई थी। वही मर्सिडीज कार में आग लगने की घटना को कंपनी की ओर से भी गंभीरता से लिया गया है। कंपनी की ओर से पहले 19 जनवरी को कार का निरीक्षण करने की बात कही गई थी जिसके बाद कंपनी ने 24 और 25 जनवरी को कार के निरीक्षण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मेल भेजकर अवगत कराया था मंगलवार को टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था बुधवार को टीम कार का तकनीकी परीक्षण कर रही है। टीम पुणे और जर्मनी से आई है।