उत्तराखण्ड
ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग,10 दमकल वाहनों से पांच घंटे में बुझाई जा सकी आग।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर: सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का माल जल कर नष्ट हो गया। दमकल और सिडकुल के 10 वाहनों ने पांच घंटे की कोशिश के बाद सुबह आग पर नियंत्रण पाया।
आग शनिवार रात करीब एक बजे बाद लगी। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडीएम डा. ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव आदि दमकल विभाग की टीम के साथ पहुंच गए। विकराल होती जा रही आग बुझाने में सिडकुल व रुद्रपुर के दमकल वाहन कम पड़े तो अशोका, टाटा और हिंदुस्तान जिंक कंपनी के वाहन भी मंगा लिए गए। साथ ही सितारगंज, गदरपुर, काशीपुर, जसपुर और हल्द्वानी से भी वाहन पहुंचते रहे।
करीब पांच घंटे बाद सुबह छह बजे 10 वाहन आग पूरी तरह बुझा सके। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है। कंपनी बिस्कुट व अन्य बेकरी उत्पाद बनाती है।