उत्तराखण्ड
ट्रैफिक के हिसाब से होगी रेड व ग्रीन लाइट।
पांच चौराहों पर लगे सेंसर सिस्टम
संवादसूत्र देहरादून: दून के प्रमुख चौराहों पर लग रहे जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने पांच चौराहों पर सेंसर सिस्टम लगा दिए हैं। अब यातायात के हिसाब से लाइटें खुद ग्रीन व रेड हो जाएगी। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि दिलाराम चौक, दर्शन लाल चौक, किशननगर चौक, फव्वारा चौक और सहस्त्रधारा चौक पर अडेपटिव ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम लगाया गया है।
सिस्टम के तहत जिस तरफ वाहनों की संख्या अधिक होगा उस तरफ सिग्नल खुद ही ग्रीन हो जाएगा। इसके अलावा 49 चौराहों व तिराहों पर सिग्नल के टाइम को परिवर्तित करने की योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी व यातायात निदेशालय के यातायात अधिकारियों ने पिछले कई दिनों से कई चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया है, इसके बाद उन स्थानों पर टाइमर चेंज सिस्टम लगाया जा रहा है। डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए बहुत जल्द अन्य चौराहों व तिराहों पर सेंसर सिस्टम फिट किया जाएगा।