उत्तराखण्ड
डोडा पोस्त की खेती करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून टिहरी: टिहरी पुलिस ने जौनपुर ब्लॉक के नकोट गांव में डोडा पोस्त की खेती करने वाले 14 ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने खेतो में पोस्त की फसल भी नष्ट की। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि
नैनबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकोट के पास अफीम डोडा पोस्त की खेती होने की सूचना मिलने पर समय बीते रोज दोपहर में थाना कैम्पटी पुलिस टीम ने तहसीलदार नैनबाग को सूचित कर मौके पर बुलाया । राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त गण बालकराम नौटियाल आदि 14 अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध थाना कैम्पटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर तहसीलदार नैनबाग के दिशा निर्देशन में अफीम डोडा पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया।
आरोपित ग्रामीण
1- बालकराम नौटियाल पुत्र शीशराम।
2- जगत राम पुत्र संतराम।
3- सन्तानन्द पुत्र हेतराम।
4- खिला राम पुत्र हेतराम।
5- विनोद पुत्र लखीराम।
6- नवीन पुत्र लखीराम।
7- चिम्मो देवी पत्नी लखीराम।
8- मुकेश पुत्र यागेश्वर।
9- अमित पुत्र यागेश्वर।
10- रोशनी देवी पत्नी योगेश्वर।
11- राजा राम पुत्र श्री राम।
12- तिलक राम पुत्र श्री राम।
13- हंसराम ।
14- शीशराम एवं समस्त निवासी गण ग्राम नकोट नैनबाग थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल।