उत्तराखण्ड
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राज्य में संचालित सड़क परियोजनाओं के समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन का दिया आश्वासन।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि ) ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी के संबंध में अपना विजन सांझा किया।राज्यपाल ने मुख्यतः राज्य में चार धाम मार्ग ऑल वेदर रोड विकास परियोजना, निर्माणधीन विभिन्न रोपवे परियोजनाओं, सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के विकास के विषय पर विस्तृत चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के मध्य निर्माणाधीन दिल्ली- सहारनपुर- देहरादून एक्सप्रेस वे तथा नई रोड टेक्नोलॉजी के संबंध में भी चर्चा हुई | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में संचालित सभी सड़क परियोजनाओं के समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया | राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि भारत में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में क्रांति हो रही है | उत्तराखंड के विकास एवं प्रगति में सड़क कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका है | राज्य में जहां सड़क मार्ग से नहीं पहुंचा जा सकता वहां पर रोपवे का विकास किया जा रहा है | राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक आस्था का केंद्र भी है | राज्य विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनने जा रहा है | दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सड़क मार्गों तथा रोपवे विकास की परियोजनाए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हेमकुंड साहिब जी तक पहुंचने के लिए रोपवे का विकास किया जा रहा है | अब विश्वभर से सिक्ख श्रद्धालु और भी अधिक सुविधापूर्वक हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर पाएंगे।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने कहा कि उत्तराखंड एक सीमांत राज्य है अतः सामरिक तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी सड़क कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है | बॉर्डर एरियाज में सड़क मार्गों का विस्तार अति आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि हमें सीमांत क्षेत्रों के लोगों को विशेष रूप से रिवर्स माइग्रेशन के लिए प्रोत्साहित करना होगा। सामरिक दृष्टि से भी सीमांत क्षेत्रों में निवासियों का बसे रहना बहुत आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक पर्यटन राज्य भी है । पर्यटन राज्य की आर्थिकी की रीढ़ है। सड़क मार्गों तथा रोपवे के विकास और सुदृढ़ीकरण से पर्यटन तथा रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पिछले दिनों ही नई दिल्ली में सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी से भेंट कर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की थी |उन्होंने राज्य के सीमांत क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में आधारभूत संरचना विकास के लिए बीआरओ के कार्यों की प्रशंसा की थी।