उत्तराखण्ड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एई-जेई परीक्षा वितरित करने वाले 56 अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक की।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गलत तरह से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले और एई-जेई परीक्षा वितरित करने वाले 56 अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक कर दी है । यह सूची आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है।
सूची में 44 अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा और 12 अभ्यर्थी एई-जेई भर्ती परीक्षा के हैं। इनमें से अधिकांश अभ्यर्थी हरिद्वार के बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के हरिद्वार स्थित मुख्यालय के दो अनुभाग अधिकारियों के इस में लिप्त होने की वजह से और ज्यादातर हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में परीक्षा प्रश्नपत्र इनके द्वारा लीक किए गए थे। इसलिए माना जा रहा है कि इस कारण ही हरिद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों के अधिकांश अभ्यर्थी इस सूची में शामिल हैं। आयोग ने इन सभी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। ठोस जवाब ना मिलने या फिर आयोग के उनके जवाब से संतुष्ट ना होने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी है।