उत्तराखण्ड
पहाड़ों में भी पहुंचा कोविड 19 की वेक्सीन।
यमकेश्वर : कोविड 19 के तहत लगाया जा रहा टीका करण अभियान अब पहाड के दूर दराज व दुर्गम गांवो तक भी पहुंचने लगा है, आज इसी क्रम मे यमकेश्वर विकास खंड के अंतर्गत मोहन चट्टी आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे तैनात डा. तृप्ती नेगी के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजना के तहत क्षेत्र के दूर दराज व दुर्गम गांवों से पहुंचे 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया व साथ साथ कोरोना के प्रति लोगों को सचेत रहने व ढिलाई न बरतने के लिये अपील भी करते रहे!
इस मौके पर उपस्थिति क्षेत्रीय प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया की टीका लगाने के लिये दू र दराज के गांवों से आये ग्रामीण लंम्बी कतार मे टीका लगाने के लिये अति उत्साहित दिखे व लोग बढ चढकर इस टीकाकरण मे भाग लेते नजर आये।
सुदेश भट्ट ने चिकित्सा प्रभारी यमकेश्वर डा. राजीव कुमार को फोन कर आभार जताया। उनके अनुसार आज क्षेत्र के 60 बुजुर्गों ने टीका करण का लाभ उठाया जो कि नाकाफी है अभी भी क्षेत्र के सैकडों बुजुर्ग इस योजना से बंचित हैं क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये स्थानीय ग्रामीणों को लक्ष्मणझूला स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने मे काफी परेशानियों के अलावा लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुयी आर्थिक समस्या से भी जुझना पड रहा है जिस कारण स्थानीय प्रतिनिधि होने के कारण उन्होने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई कि मोहन चट्टी मे ईस शिवीर को ओर अधिक दिनों तक बढाया जाय ताकी अधिक से अधिक लोग टीका करण का लाभ उठा सकें।
चिकित्सा प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि हफ्ते मे दो दिन मोहन चट्टी मे शिविर तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को टीका नही लग जाता! क्षेत्र पंचायत सदस्य भट्ट ने स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मे शिविर मे पहुंचने की अपील की।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. तृप्ती नेगी के नेतृत्व मे राकेश चंद्र सेमवाल, सचिन, हर्ष मोहन भट्ट, सुलोचना दानी, एवं शिव शंकर सिंह (एमएलएचपी)ने जनता के प्रति अपने फ़र्ज का निर्वहन किया गया।