उत्तराखण्ड
भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी का रास्ता बंद।
संवादसूत्र देहरादून/जोशीमठ: विश्व धरोहर फूलो की घाटी में भारी बारिश के चलते रास्ता बंद हो गया है पार्क प्रसाशन ने एतिहात के तौर पर आज किसी भी पर्यटको को फूलो की घाटी नही जाने दिया घांघरिया स्थित फ़ुलो की घाटी गेट से 4किमी दूरी पर है घाटी में द्वारिपेरा और ग्लेसियर पॉइंट पर भारी बारिश के चलते रास्ता वाश आउट हो गया है, वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते रास्ते द्वारिपेरा टॉप से भारी भूस्खलन के चलते पैदल मार्ग बंद हो गया है साथही ग्लेसियर पॉइंट भी बन्द हो गया है मौसम साफ होते ही मार्ग खोलने का काम शुरू होगा