उत्तराखण्ड
वाहन चोर गिरोह का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वाहन चोर गिरोह का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज था, जोकि लंबे समय से फरार चल रहा था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को कोतवाली हरिद्वार में फाच्र्यूनर कार चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने कार बरामद करते हुए आरोपित जलाल, अजरूदीन, अब्दुल मजीद और नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गैंग का सदस्य माजरा पियाऊ थाना नारनोंद जिला हिसार हरियाणा निवासी अंकित फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र ने पांच हजार रुपये का पुरूस्कार घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपित को बुधवार को ग्राम शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उनका गैंग केवल फाच्र्यूनर कार चोरी करता था। वाहन का लाक तोडऩे के लिए उन्होंने चीन से ढाई लाख रुपये में साफ्टवेयर मंगवाया था। साफ्टवेयर से वह वाहन का लाक तोड़ देते थे और राजस्थान में मेवात क्षेत्र में बेच देेते थे।