उत्तराखण्ड
राममय हुआ पूरा देश…भवन पधारे भगवान,तस्वीरों में देखें ऐतिहासिक पल।
संवादसूत्र देहरादून: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक पल आ गया. पीएम मोदी के हाथों आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पावन कार्यक्रम संपन्न हो गया है. इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए भारी संख्या में राम भक्त पहले ही अयोध्या पहुंच गए है।
एक अत्यंत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षण में पीएम मोदी ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में आरती की. यह पवित्र अनुष्ठान, नई राम लला की मूर्ति के भव्य अभिषेक समारोह का एक हिस्सा था. आज यहाँ भक्ति और श्रद्धा की एक गहन अभिव्यक्ति देखी जा रही है. साथ ही करोड़ो देशवाशी भी इस मंगल घड़ी के साक्षी बने।
अयोध्यानगरी में होने वाले इस उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के कोने-कोने से राम नाम में आस्था रखने वाले पहुंच गए है, इसके साथ ही विदेशों से भी भारी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे है. शुभ मुहूर्त के अनुसार, दोपहर 12.20 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू हो गया था.
नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की स्थापना और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जायेगा. देश के हर शहर में इस ऐतिहासिक पल को दिखाए जाने की व्यवस्था की गयी है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि दोपहर 12.20 बजे शुरू हुआ था और दोपहर 1 बजे तक पूरा हो गया है. इस समारोह में भाग लेने के लिए मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने राजनेताओं, व्यापार जगत, मनोरंजन और खेल सहित लगभग 8,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया. प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े मुख्य अनुष्ठान वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित पूरा कराया। 16 जनवरी को शुरू हुआ सात दिवसीय अनुष्ठान आज मंदिर में भगवान रामलला के अभिषेक के साथ पूरा हो गया।