उत्तराखण्ड
15 जनवरी तक बढ़ा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश।

संवादसूत्र देहरादून : अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे का देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी सरकारी-गैर सरकारी-सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है।इसके चलते स्कूलों की मंगलवार से शुरू होने जा रहे प्री बोर्ड परीक्षा भी पीछे खिसकेगी।

शिक्षा महकमे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार ये आदेश जारी कर दिया है।इन दिनों राज्य में बेहद कड़ाके की ठण्ड का सितम है.बेहद घने कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में एक मीटर तक की दूरी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे सड़क हादसे होने की भी आशंका बनी हुई है.। इन खतरों को देख के ही एहतियातन सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया।अधिकांश स्कूल मंगलवार, यानी 10 जनवरी से खुलने वाले थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून मुकुल कुमार सती ने पुष्टि की।
 
 


 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						