उत्तराखण्ड
महिला ने लगाई नदी में छलांग, हुई मौत।
संवादसूत्र सतपुली: एक अज्ञात महिला द्वारा आज नयार नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक महिला को नदी से बाहर निकालते तब तक महिला की डूबने से मौत हो चुकी थी l बताया जा रहा है कि महिला ने आज सुबह भी नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया था। जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया, लेकिन महिला ने करीब 10:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 सतपुली के पास बने पुल से नदी में छलांग लगा दी।
सूचना पाते ही तत्काल एसडीआरएफ टीम और सतपुली पुलिस ने खोजबीन की तो छलांग वाली जगह से करीब १०० मीटर दूर महिला का शव मिला। राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर कार्यवाही की जा रही है l अज्ञात महिला के परिवार व गाँव की जानकारी जुटाई जा रही है l

