उत्तराखण्ड
धोखाधड़ी करने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार।
संवादसूत्रवदेहरादून: नौकरी लगाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाली इनामी महिला आरोपित को नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नौकरी पर लगाने के नाम पर 90 अभ्यर्थियों से एक करोड़ 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले में मृणाल धूलिया व उसकी पत्नी योगिता धूलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपितों ने विश्वविद्यालय में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में यह धनराशि हासिल की थी।
पुलिस ने मृणाल धूलिया को जुलाई 2020 दौरान हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो कि इस समय जेल में है। योगिता धूलिया फरार चल रही थी, उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे रायगढ़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। योगिता धूलिया ठगी के पश्चात से ही मुंबई में ठिकाने बदल-बदल कर रह रही थी। वह पहचान छिपाकर एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर कार्य कर रही थी। योगिता मूल रूप से ग्राम धूलकोट कोटद्वार जिला पौड़ी उत्तराखंड की रहने वाली है।