उत्तराखण्ड
यमकेश्वर कैंप एवं रिसोर्ट एसोसियेशन ने पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कही।
संवादसूत्र देहरादून/यमकेश्वर: यमकेश्वर कैंप एवं रिजोर्ट एशोसियेशन एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र मे पर्यटन के माध्यम से सैलानियों के बीच सौहार्दता व आपसी भाई चारे को बरकरार रखते हुये स्थानीय युवाओं को रोजगार के क्षेत्र मे आगे लाना है!
यमकेश्वर कैंप एवं रिजोर्ट एसोसियेसन के समस्त पर्यटन व्यवसायी एवं सदस्यों ने बैठक मे शिरकत करते हुये एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक बडोनी के नेतृत्व मे लक्ष्मणझूला थाने के नये प्रभारी इंस्पैक्टर विनोद गुंसाई का एसोसियेशन की और से यमकेश्वर आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया! बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से थाना इंचार्ज विनोद गुंसाई ने समस्त कैंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि पर्यटन के मानकों का ध्यान रखते हुये समस्त कैंप संचालक अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करें जिससे पर्यटन को सुरक्षा के दृष्टीकोंण से ओर अधिक मजबूती मिल सकेगी साथ ही समस्त कैंप रिजोर्ट संचालक अपने आवश्यक दस्तावेजों की पुरी प्रक्रिया को संपन्न करें ताकी पर्यटन को बेहतरीन दिशा की ओर ले जाया जा सके! एसोसियेशन की ओर से पदाधिकारियों एवं समस्त कैंप संचालकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग की भावना से अवगत कराते हुये आश्वश्त किया कि वर्तमान हालातों मे पर्यटन को लेकर जिस तरह का संदेश फैलाया जा रहा है भविष्य मे उसकी पुनराबृत्ति न हो वाईसीआर खुद इस ओर बहुत गंभीर है एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक बडोनी ने समस्त कैंप संचालकों से आह्न किया कि किसी भी तरह की संदेहास्पद स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत संगठन को व पुलिस को सूचित करें ताकी पर्यटन के नाम पर कोई भी व्यक्ति यहां पर आकर गलत कार्य न कर सके!संगठन सचिव अतुल ध्यानी, उपाध्यक्ष, गंजेंद्र रावत, सुदेश भट्ट, किसन रावत, राजेश नेगी, प्रदीप बिष्ट, सुमित भंडारी, अरविंद नेगी ,कन्हैय्या राणा आदि सदस्यों ने बैठक मे अपने ओजस्वी विचारों से पर्यटन को लेकर कई महत्व पूर्ण विचार व्यक्त करते हुये पुलिस प्रशासन के अपार सहयोग हेतु धन्यवाद व्यक्त किया।