उत्तराखण्ड
राजस्थान के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार हुआ बिहार का युवक।
संवादसूत्र देहरादून/डोईवाला: दूसरे अभ्यार्थी की जगह परीक्षा दे रहे बिहार निवासी एक युवक तथा अभ्यार्थी को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आइटीजेड इंस्टीट्यूट कुआंवाला परीक्षा केंद्र का यह मामला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि गुरुवार को डोईवाला के आइटीजेड इंस्टीट्यूट कुआंवाला परीक्षा केंद्र में एसएससी की आनलाइन परीक्षा तीन पाली में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों का फोटो मिलान किया गया। इस दौरान एक छात्र का फोटो मिलान नहीं हो पाया। इसके बाद जांच की गई तो नालंदा, बिहार निवासी आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव भीलवाड़ा नरौली, राजस्थान निवासी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा की जगह परीक्षा देते हुए पाया गया। जिनके संबंध में इंस्टिट्यूट की ओर से पुष्पेंद्र कुमार के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपितों के पूर्व के इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।