उत्तराखण्ड
फिर शुरू हुआ औली में रोपवे और चेयर लिफ्ट का संचालन।
सँवादसूत्र देहरादून/ चमोली: जोशीमठ रोपवे और चेयर लिफ्ट बन्द होने से यहां आए पर्यटकों को भारी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा था, लेकिन आज आठवे दिन बाद फिर से रोपवे और चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू हो गया है, आज से रोपवे और चेयर लिफ्ट शुरू होने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली,सड़क और पैदल मार्ग में भारी बर्फ और फिसलन से पर्यटकों को भारी दिक्कतें हो रही थी, पैदल मार्ग और सड़क मार्ग बर्फ से जानलेवा बनी थी , जिससे औली में पर्यटन गतिविधियों पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा था, रोपवे और चेयर लिफ्ट बन्द होने से निगम को 70 लाख से अधिक का राजस्व का नुकसान हुआ है
कल रोपवे और चेयर लिफ्ट के 22 कर्मचारियों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉविड टेस्ट किया था , जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए,
चेयर लिफ्ट के राजेन्द्र प्रसाद डिमरी का कहना है आज 22 रोपवे और चेयर लिफ्ट कमचारियों का कोविड़ टेस्ट किया गया सबकी रिपोर्ट नेगेटिव अाई है आज से रोपवे और चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है,