उत्तराखण्ड
फिर बदला मौसम का मिजाज, एक से तीन मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना।
संवादसूत्र देहरादून: राज्य में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मैदानी जिलों के बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में 1 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान जताया है। खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में 1 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। लेकिन 2 मार्च को इन जिलों में भारी बारिश के साथ भारी बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उधम सिंह नगर और नैनीताल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान किया जारी किया है। उन्होंने उत्तराखंड में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक मार्च से तीन मार्च तक प्रदेश भर में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। एक मार्च को मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि दो और तीन मार्च को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।