आपदा
चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटा, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका।

संवादसूत्र देहरादून/चमोली-रुद्रप्रयाग: लगातार पहाड़ों में बुरी खबरों का सैलाब थम ही नही रहा,,आज तड़के ही जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है,स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मुख्यमंत्री से इस संबंध में दुःख जाहिर किया और आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

