उत्तराखण्ड
10 फ़रवरी से लापता लड़के का अब तक कोई सुराग नहीं।

संवादसूत्र देहरादून: 21 वर्षीय आदित्य नेगी पुत्र उत्तम सिंह नेगी,10 फरवरी को देहरादून से 3 बजे अकेले नीले रंग की Activa पर श्रीनगर की तरफ निकला,शाम 5-6 बजे के बीच वह CCTV में कौड़ियाला में देखा गया,जहां उसने स्कूटी और कुछ अन्य समान छोड़ दिया,जिसकी जानकारी पास के दुकान वाले ने 1-2 दिन बाद गाड़ी में पड़ी ID से दी।उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी कौड़ियाला से ऊपर चमराड़ा देवी मंदिर के निकट के टावर की है,13 या 14 फरवरी को शायद उसे किसी ने चौरास श्रीनगर की तरफ देखा और इसके बाद 16 और 17 को वह राजपुर की तरफ भी देखा गया,लेकिन किसी भी CCTV में नहीं पाया गया।हम सबका प्रयास इस परिवार को अपने बेटे से दोबारा मिलवा सकता है, अतः समय निकालकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं और आदित्य नेगी को ढूंढ़ने मे मदद करें।
कोई भी जानकारी होने पर सम्पर्क करें-
8791052716, 7505925881

