उत्तराखण्ड
सायरन व बत्ती लगाकर 12 आरोपितों को हुड़दंग करने पर गिरफ्तार किया,सात वाहन सीज।
संवादसूत्र देहरादून: निजी वाहनों पर लाल नीली बत्ती, वीआइपी स्टीकर, सायरन और काली फिल्म लगाकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने सात वाहन सीज किए हैं और 12 आरोपितों को हुड़दंग करने पर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि क्षेत्र में कुछ आरोपितों की ओर से रात को वाहनों में सायरन बजाकर हुड़दंग मचाने की सूचना मिली थी।
अलग-अलग टीमें बनाकर हुड़दंगियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक स्कार्पियो, पोलो एवं स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के दौरान रोककर चेक किया गया तो इन वाहनों ने कुछ युवक बैठकर शोर एवं हुड़दंग मचा रहे थे। स्कार्पियो वाहन में वीआइपी एवं विधायक का स्टीकर लगा था। वाहन चालक से जानकारी ली गई तो कोई भी वाहन चालक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। अन्य दो वाहनों पर काले शीशे लगे थे और नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी। तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। सीज किए वाहनों में एक उत्तराखंड, एक यूपी और तीसरी दिल्ली नंबर की थी।
इसके अलावा दो बुलेट मोटरसाइकिल जिस पर माडिफाई साइलेंसर व नंबर प्लेट सही नहीं होने पर मोटरसाइकिल भी सीज़ की गई । वाहनों में हुड़दंग करने वाले कुल 12 युवकों को आपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि हुड़दंग करने, रात में बिना वजह घूमने, शराब पीकर वाहन चलाने, माडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।