Connect with us

मोटे अनाज हैं पोषक तत्वों का भंडार, हृदय रोग और मधुमेह जैसे रोगों के जोखिम होता है कम: स्वाति एस भदौरिया।

उत्तराखण्ड

मोटे अनाज हैं पोषक तत्वों का भंडार, हृदय रोग और मधुमेह जैसे रोगों के जोखिम होता है कम: स्वाति एस भदौरिया।

संवादसूत्र देहरादून: इस समय तेजी से बढ़ रही जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम में मोटे अनाजों की अहम भूमिका हो सकती है। मोटे अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण स्वास्थ्यवर्द्धक तो हैं ही साथ ही ये हमें कई बीमारियों से बचाते हैं। स्वाति. एस. भदौरिया, मिशन निदेशक राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आज दिनांक 10 फरवरी, 2025 को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विष्वविद्यालय, हर्रावाला देहरादून में गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि के रोकथाम में मोटे अनाज, पर्यावरण व जीवनषैली के प्रभाव हेतु एक कार्यषाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 भूपेन्द्र कौर औलख, विष्व स्वास्थ्य संगठन, कन्ट्री हेड द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यषाला प्रमुख वक्ता के रूप में मेसूर से पदम् श्री डा0 खादर वली, जो देष में ‘‘मिलेट् मेन ऑफ इंडिया’’ के नाम से प्रसिद्ध है को आमंत्रित किया गया । उनके द्वारा स्वस्थ्य जीवनषैली, मिलेट् के उपयोग तथा उनके स्वास्थ्य लाभों हेतु जागरूक किया गया। डा0 वली ने सही भोजन, साधारण जीवनषैली तथा अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज को सम्मलित करते हुये गंभीर रोगों से बचाव एवं स्वस्थ्य जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।

डा0 भूपेन्द्र कौर औलख, विष्व स्वास्थ्य संगठन, कन्ट्री हेड द्वारा बताया गया कि दिनचर्या में उचित बदलाव तथा मोटे अनाज को दैनिक भोजन में सम्मलित किया जाना आवश्यक है। यह स्वास्थ्य विभाग (रा0स्वा0मि0) एवं राश्ट्रीय आयुश मिषन के संयुक्त सहयोग से ही किया जाना संभंव है। उक्त कार्यषाला में श्रीमती उशा वली, अपर सचिव- डा0 विजय कुमार जोग डाडे, निदेषक, आयुर्वेद, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विष्वविद्यालय के कुलपति डा0 अरूण कुमार त्रिपाठी, डा0 फरीदुज्जफर , सहायक निदेषक, राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उत्तराखण्ड एवं अन्य अधिकारी गण तथा राश्ट्रीय आुयश मिषन के अधिकरी ,राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0, आयुर्वेद विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]