उत्तराखण्ड
सरकारी धन का यूँ हो रहा दुरूपयोग
यमकेश्वर: अकसर शिकायतें आती हैं सरकारी धन के दुरूपयोग की पर कई बार इसके सबूत सामने नहीं आने से ये सबकी नजरों में नहीं आ पाता और सब कुछ फिर सिस्टम ऐसा ही सोचकर बैठ जाते हैं,,
राजधानी देहरादून से मात्र 60 किमी, ऋषिकेश से मात्र 21 किमी यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत घट्टुगाड मोहनचट्टी सिलोगी लैंसडौन कोटद्वार मार्ग पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला,, आज पूर्व सैनिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट द्वारा खींची इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि किस तरह अकसर सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है,, क्षेत्र विकास के नाम पर मानकों को ताक में रखकर बिना बुनियाद के पैरामीटर बनाये जा रहे हैं,, जो पैरामीटर दुर्घटना से बचाने को बनाये जाते अब इस तरह बनेंगे तो कैसे एक स्कूटर का भी भार सह पायेगा,, बिलकुल विकास के नाम पर स्थानीय लोगों कि जान के साथ इस तरह का छलावा और खिलवाड़ हो रहा है,,