उत्तराखण्ड
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की यह होगी न्यूनतम आयु, हाई कोर्ट ने दिया आदेश।
संवादसूत्र देहरादून: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार 11 अप्रैल 2022 को याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा छह साल की ही रहेगी.दरअसल, कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 5 वर्ष से बढाकर 6 वर्ष कर दिया था. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि संगठन ने उम्र सीमा बढाने का फैसला अचानक लिया है, जो अनुचित और मनमाना है. जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर सुनवाई की और याचिका खारिज कर दिया.