आपदा
चमोली हादसे में जल संस्थान के सहायक अभियंता समेत हुए तीन गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/चमोली: एसटीपी हादसे में पुलिस ने जल संस्थान के सहायक अभियंता और प्लांट के सुपरवाइजर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। सुपरवाइजर पवन चमोला और ऊर्जा निगम के लाइनमैन को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने प्लांट के पर्यवेक्षण का जिम्मा संभालने वाले जल संस्थान के सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसटीपी के प्रबंधक व अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें पंजाब, दिल्ली और नोएडा भेजी गई हैं। चार रोज पहले चमोली कस्बे में एसटीपी में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें शामिल प्लांट के चौकीदार की मौत की सूचना पर स्वजन और गांव के लोगों के साथ ही पंचनामा की कार्यवाही के लिए पुलिस के दो दारोगा और तीन होमगार्ड उस दिन प्लांट पहुंचे थे।