उत्तराखण्ड
आइलेट्स परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने आइलेट्स (इंटरनेशनल इंगलिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) की परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तार पंजाब के लुधियाना, बिहार के पूर्णिया और उत्तर प्रदेश के हरदोई से जुड़े हैं। विदेश में पढ़ाई करने और वर्क वीजा व स्थायी तौर पर विदेश में रहने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जारी प्रमाण पत्र दो साल के लिए मान्य होता है। आइपीडी नामक कंपनी देशभर में यह परीक्षा करवाती है। देहरादून में 25 फरवरी को यह परीक्षा कराई गई थी, जिसमें 171 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं को आइपीडी के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में ले जाते वक्त रास्ते में इनमें छेड़छाड़ की। एसटीएफ की जांच में 15 उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर करना पाया गया। उत्तर पुस्तिकाएं ले जा रहे ट्रक चालक और दो अन्य ने मिलकर यह कारनामा किया। पूछताछ में आइलेट्स की कोचिंग कराने वाले कुछ संस्थानों की मिलीभगत होने को पता चला है, एसटीएफ इसकी जांच कर रही है।
गिरतार आरोपित
- जितेंद्र पुत्र जयराम निकीहनपुरा थाना सांडी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ।
- साहिल पुत्र सतीश कुमार निवासी मो० कैलाश नगर रोड, लुधियाना।
- शब्बीर खान पुत्र सुजात अली निवासी ग्राम डोरिया थाना अमोर जिला पूर्णिया, बिहार हाल पता ब्लू बार्ट कम्पनी ऑपरेशन मैनेजर डार्ट आफिस माजरा पटेलनगर